अखंड ब्राह्मण समाज महिला संगठन की बैठक आयोजित
श्रीमती वंदना अजय भारद्वाज महिला संगठन की ओर कु.सिमरन तिवारी कन्या मंडल की अध्यक्ष बनी ।
श्रीमती मोना शर्मा ब्राह्मण परिणय उत्सव की ओर श्रीमती नीता शर्मा परशुराम जयंती की महिला अध्यक्ष बनी ।
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - अखंड ब्राह्मण समाज आष्टा की महिला संगठन की बैठक आज शास्त्री स्कूल में समाज की पूर्व महिला अध्यक्षों की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमे सर्व सम्मति से श्रीमती वंदना अजय भारद्वाज को महिला संगठन का अध्यक्ष चुना गया और कु. सिमरन तिवारी को कन्या मंडल का अध्यक्ष बनाया गया आगामी श्री परशुराम जयंती महोत्सव व ब्राह्मण परिणय उत्सव के लिए भी अध्यक्षों का चयन किया गया।
परिणय उत्सव की महिला अध्यक्ष श्रीमती मोना शर्मा और श्री परशुराम जयंती महिला अध्यक्ष श्रीमती नीता शर्मा को नियुक्त किया गया सभी ने महिला संगठन की नव नियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया व आगमी कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया बैठक में महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा श्रीमती जय श्री शर्मा श्रीमती श्रद्धा उदेनिया श्रीमती मंजू पालीवाल श्रीमती आरती शर्मा सहित समाज की वरिष्ठ श्रीमती अनीता शर्मा श्रीमती विजय श्री शर्मा श्रीमती प्रीति शर्मा श्रीमती वंदना शर्मा श्रीमती शिखा तिवारी श्रीमती बीना पुरोहित श्रीमती रीना तिवारी कुमारी नेहा तिवारी कुमारी माही शास्त्री कुमारी स्नेहा शर्मा कुमारी दिशा तिवारी आदि लोग बैठक में मौजूद थे