अंतराष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने खेली आष्टा नगर वासियों संग महादेव की होली
प्रदीप जी मिश्रा के सानिध्य में,ढोल की थाप,गुलाल की खुशबू और नगर वासियों के उत्साह के बीच मनी महादेव की होली जम कर उड़ा गुलाल ।
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा- नगर की परंपरा अनुसार 5 दिवसीय होली होती आ रही हे जिसमे पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी महादेव की होली मनाने अंतराष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा आष्टा नगर आए ।
हिंदू उत्सव समिति के इस आयोजन की शुरुवात सुभाष चौक से हुई नगर भ्रमण करते हुए मिश्रा जी बड़ा बाजार,पुरानी सब्जी मंडी,पुराना बसस्टैंड, हॉस्पिटल चौराहा,बुधवारा, गल चौराहा,से कॉलोनी चौराहे पर समापन हुआ । ढोल की थाप,डमरू की गर्जना ओर शिवभक्तो का उत्साह अलग ही था ।
नगर के मार्गो से गुजरते हुए मिश्रा जी ने लोगो के साथ खूब गुलाल उड़ाया जिससे लोगो का उत्साह देखने लायक था । अखंड ब्राह्मण समाज ने पुरानी सब्जी मंडी से पंडित प्रदीप मिश्रा का समाज अध्यक्ष मनीष पालीवाल के नेतृत्व में स्वागत शाल भेंट कर किया ।
जगह जगह लोगो का हुजूम पंडित प्रदीप मिश्रा की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे और पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने भी अपने भक्तो को निराश नहीं किया सबके साथ जमकर महादेव की होली खेली ।