प्रतिष्ठा कि तैयारी जोरों पर,संपन्न हुई पत्रकार वार्ता

प्रतिष्ठा कि तैयारी जोरों पर,संपन्न हुई पत्रकार वार्ता



आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा

आष्टा नगर के काछी पुरा में स्थित कुशवाह समाज के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी जोरों पर है।  मंदिर परिसर में भगवान श्री राधा कृष्ण,श्री राम दरबार,शिवपरिवार, कुलदेव लव कुश भगवान,आदि की अचल मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हेतु श्री हरिहर यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का महोत्सव संपन्न होना है जिसमें प्रतिष्ठा महोत्सव 10अप्रैल से 16 अप्रैल तक संपन्न होगे।10अप्रैल को प्रातः  08बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी साथ ही प्रतिदिन दोपहर 02से 05 तक श्री मद भागवत कथा एवं रात्रि को 08बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहेगा व 12अप्रैल से हरिहर यज्ञ प्रातः 07से दोपहर 01 बजे तक संपन्न होगे, 16अप्रैल को देव प्रतिमाओं की स्थापना के पश्चात महाआरती एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम संपन्न होगा


  उक्त आशय की जानकारी सामाजिक बंधुओ के द्वारा पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के समक्ष अभिव्यक्त की गई वार्ता के पश्चात उपस्थित पत्रकारों का समाज के द्वारा सम्मान  किया गया अंत मे कार्यक्रम का आभार व्यक्त कर  स्वल्पाहार का आनंद लेकर  कार्यक्रम का समापन किया गया



निर्मित हो रहा है वास्तुमंडल:

🌹🌹🌹🌹🌹🌹

यज्ञाचार्य पं मनीष पाठक एवं भगवताचार्य पं डॉ दीपेश पाठक ने बताया कि आधुनिकता के समय में भी प्राचीन परंपराओं को जीवित रखते हुए संपूर्ण यज्ञ मंडप वास्तु संहिता के आधार पर बनाया जा रहा है।मंडप में वास्तुपरक नियमों को ध्यान में रखकर मंडप निर्माण किया जा रहा है। नारद के सूत्रों को ध्यान में रखकर भगवान श्री कृष्ण के अभिलाषित पल्लवो से यज्ञ मंडप को आकार दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !