महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ा भक्तो का सैलाब
जगह जगह भक्तो के लिए कई संगठनों ने किया फलाहार की व्यवस्था
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - आज सुबह से ही महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर नगर के शिव मंदिरों में भक्तो की भीड़ लगना शुरू हो गई ।
भक्त अपने आराध्य भगवान शिव की आराधना के लिए दूर दूर से मंदिर पहुंच रहे हे और दर्शन कर धर्म लाभ उठा रहे हे नगर के प्राचीन शंकर मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था के बीच भक्तो को दर्शन कराए जा रहे हे । इसी प्रकार किले का अति प्राचीन पंढरीनाथ मंदिर,संगम मंदिर,खेड़ापति मंदिर,श्रीराम मंदिर बुधवारा जैसे अनेकों मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हे और कतार लगा कर दर्शन कर रहे हे।
जगह जगह भक्तो के लिए साबूदाने की खिचड़ी,फल के साथ फलाहार की व्यवस्था अनेक संगठनों ने की सभी भक्त फलालहार रूपी प्रसाद का आनंद लेते नजर आए