तसमिया सिद्धीकी (12वीं) आयुष जाटव (10वी) ने लहराया मार्टिनेट का परचम पाया जिले प्रवीण्य सूची मे स्थान
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा माध्यमिक शिक्षा शक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा जैसे ही आज शाम 4 बजे हाईस्कूल एवं हॉयर सैकेण्ड्री के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों मे उत्साह नजर आया
इसी क्रम मे नगर के विद्यालय मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल अलीपुर आष्टा के विद्यार्थी आयुष जाटव पिता श्री दयाराम जाटव ने हाईस्कूल परीक्षा में 95.4% प्राप्त कर जिला मेरिट मे तृतीय स्थान एवं कक्षा 12वीं की छात्रा तसमिया सिद्धीकी पिता श्री कसीर अहमद ने जिला मेरिट की कामर्स संकाय मे 92.8% प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर विद्यालय के संचालक नोशे खान एवं प्राचार्य विनीत कुमार त्रिवेदी एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई प्रेषित की ।