आओं मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराएं - सीएमओ राजेश सक्सेना

 आओं मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराएं - c.m.o. राजेश सक्सेना


आकर्षक रांगोली व शपथ लेकर नागरिकों को किया मतदान के प्रति जागरूक

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा 

आष्टा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालयीन छात्राओं द्वारा नगरपालिका के सामने स्थित परिसर में आकर्षक एवं मनमोहक मतदान के प्रति जागरूकता से ओतप्रोत रांगोली की विभिन्न कलाकृतियां उकेरी गई, जिसमें आओं मिलकर अलख जगाए, शत्प्रतिशत मतदान कराएं जैसे नारों का भी उल्लेख किया गया। मनमोहक एवं आकर्षक मतदाता जागरूकता से ओतप्रोत रांगोली की मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने निरीक्षण कर छात्राओं की सराहना की। 


इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने कहा कि मतदान के दिवस कोई भी अवकाश नही समझे, बल्कि इस दिवस को मतदान का महाकुंभ समझते हुए प्रत्येक नागरिक को इस महाकुंभ में मतदान की डुबकी लगाकर इस दिवस को भव्यता प्रदान करना आवश्यक है। मतदान जागरूकता एक समर्थनीय समाज और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। श्री सक्सेना ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सबको मिलकर व अपने परिजनों, ईष्टमित्रों को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान अवश्य कराना है। मतदान प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है जिसका पूरी सजगता से निर्वाहन करना है। मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना की मौजूदगी में उपस्थित सभी नपा कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों तथा विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूक करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर सीएमओ राजेश सक्सेना, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, आयूषी भावसार, लेखापाल यश कौशल, अनिरूद्ध नागर, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, राजेश दुबे, मोहम्मद इसरार, नारायणसिंह सोलंकी, शिवराज अहिरवार, आशीष शर्मा, कैलाश घेंघट, बनवारीलाल पवांर, प्रमोद श्रीवास्तव, रोहित कालेलकर, धर्मेन्द्र दिसावरी, रोहित सोनी, राहुल बड़ोदिया, राहुल मालवीय, नरेन्द्र मालवीय सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !