श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु*

 *श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु*


आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा

आष्टा नगर के काछीपूरा में स्थित प्राचीन जीर्णोद्धारित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीराधाकृष्ण, श्रीराम दरबार,शिवलिंग, लवकुश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित श्री हरिहर यज्ञ महोत्सव एवं संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर मीडिया प्रभारी बलराम कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया की यज्ञाचार्य नगरपुरोहित पँ मनीष पाठक एवं विप्रो ने स्थापित देवताओं का पूजन कर पंच कुण्डीय यज्ञ में आहुतियां एवं मूर्तियों का अधिवास किया गया तत्पश्चात यज्ञनारायण की आरती कर संकीर्तन के साथ नगरवासियों  ने परिक्रमा पूर्ण की यज्ञकार्य के पश्चात श्रीमद भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया


कृष्ण जन्म होते ही भक्तगण जमकर नाचे झूमे भागवत कथा आचार्य नगरपुरोहित पँ डॉ दीपेश पाठक ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ जेल के ताले टूट गए पहरेदार सो गए वासुदेव देवकी बंधनमुक्त हो गए प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नही है कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देता है भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी यमुना पार करके इन्हें गोकुल पहुचा दिया वहां यशोदा के यह पैदा हुईं शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर एवं संगीतकारो सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर एवं सुन्दर झांकी बनाकर कृष्ण के स्वरूप को देख श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बजरंग दल जगदीश जी कुशवाहा,सकल समाज के सभी समाज अध्यक्षों,विश्व हिंदू परिषद के  गोपालदास जी राठी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश जी परमार,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ललित नागौरी,विश्व हिंदू परिषद के गोपाल दास जी राठी,पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपाल सिंह पटाडा,हिंदू एकता मंच सीहोर,दुर्गावाहिनी एवं विश्व हिंदू परिषद शंकर मंदिर महंत श्रीमति श्रीमान राजगीर जी,श्री टीकाराम जी कुशवाहा भोपाल,संतोष जी कुशवाहा पत्रकार सीहोर,वार्ड पार्षद श्रीमति अंजनी चोरसिया,पार्षद तारा कटारिया,श्रीमति संध्या बजाज,भगवती सोनी,रूपाली चोरसिया,वरिष्ठ पत्रकार राजीव जी गुप्ता संजय दरबार, रमेश मूंदड़ा,शिव श्रीवादी, बी.एस.मेवाडा,पावन सुराना,मनोहर सोनी पंचम,मुकेश नामदेव,मनीष डोंगरे,पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव,दिनेश डोंगरे सहित आष्टा नगर की विभिन्न महिला मंडलों की मातृ शक्तियां आदि के द्वारा भागवत जी का पूजन कर कथाव्यास का स्वागत किया गया इस अवसर पर  बड़ी संख्या में माताए बहने एवं भक्तगण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !