*जलगंगा व शब्द गंगा के साथ प्रारंभ हुआ प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत महापुराण महोत्सव*

 *जलगंगा व शब्द गंगा के साथ प्रारंभ हुआ प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत महापुराण महोत्सव

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा


आष्टा नगर के काछीपूरा स्तिथ प्राचीन श्रीराधाकृष्ण मंदिर पर सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार से प्रारंभ हुआ पहले दिन जल गंगा अर्थात गंगापूजन व शब्द गंगा अर्थात श्रीमद्भागवत महापुराण के धर्म कथा का संगम दिखाई दिया प्रातःकाल गणेश पूजन और शांतिपाठ किया गया उसके उपरांत एक विशाल शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए काछीपूरा मंदिर स्तिथ श्रीराधाकृष्ण मंदिर पर आई ज्ञात है कि श्रीराधाकृष्ण मंदिर में नवीन प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है देव प्रतिमाएं राजस्थान से लाई गईं हैं जिसमे श्रीराधाकृष्ण,श्री राम दरबार, शिवलिंग, कुलदेव लवकुश की प्रतिमाएं शामिल हैं पहले दिन यज्ञाचार्य नगरपुरोहित पँ मनीष पाठक एवं विप्र वैदिको द्वारा शांतिपाठ का मन्त्रोच्चारण किया गया तत्पश्चात दोपहर में भगवताचार्य पँ डॉ दीपेश पाठक द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत श्रवण कराया गया कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उपस्थित रहा 


*हुआ गंगापूजन*

सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे नगर से कलश यात्रा मंगलपाठ के साथ आरम्भ की गई जो पवित्र तीर्थ  तट पर पहुची जहां पर गंगापूजन कर कलश में देवी गंगा का स्मरण कर जल यज्ञ स्थल पर लाया गया 

*शोभायात्रा यात्रा का हुआ स्वागत*

नगर में भगवान श्रीराधाकृष्ण एवं श्रीमद्भागवत महापुराण की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवा वर्ग नृत्य संगीत पर थिरकते हुए जा रहे थे वही राधाकृष्ण की झांकी वही भक्तो का मनमोह रही थी नगरवासियों के द्वारा जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया



राधाकृष्ण आकर्षण का केंद्र बने* 

कुशवाह समाज के द्वारा निकली गई शोभायात्रा में बेंड बाजो के साथ ही  डोल एवं राधाकृष्ण झांकी के माध्यम से प्रस्तुति दी गई थी जो विशेष आकर्षण का केंद्र थी

*इन्होंने किया स्वागत*

स्वर्णकार समाज,अशोक गौतम परिवार,राजू जायसवाल मित्र मंडल,मेवाडा समाज,चौरसिया समाज,सकल समाज के  अध्यक्ष अनिल जी श्रीवास्तव,श्रीराममंदिर बुधवारा,प्रजापति समाज,राय सिंह मेवाड़ा मित्रमंडली,राजा परख मित्र मंडली, डी  एस मित्र मंडली,गगन खत्री मित्र मंडली,आदि

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !