इंजीनियर अंशुल सोनी पांचम बने इंजीनियर कोंसिल के प्रेसिडेंट।
आष्टा- अभियांत्रिक संघ के अध्यक्ष का चुनाव कल एक जनरल मीटिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से इंजी. अंशुल पांचम को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया। मीटिंग में काउंसिल के संरक्षकगण इंजी. आर. के. जैन, इंजी. विकास धारवां, इंजी. गोपाल उज्जैनिया, संस्थापक अध्यक्ष इंजी. प्रशाल जैन प्रगति, इंजी.आकाश परमार, इंजी. सनी तुतलानी, इंजी. राहुल विश्वकर्मा, इंजी. राजेन्द्र विश्वकर्मा, इंजी. पियुष जैन, इंजी. सुनिल पाटीदार, इंजी. आदर्श सुराणा, इंजी.जगमोहन साहू, इंजी. शुभम जैन, इंजी. प्रदीप परमार आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष बनने पर इंजी. प्रशाल प्रगति सहित पूरी
ही न.पा. आष्टा के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी, न.पा. अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शर्मा, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने अंशुल पांचम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाये प्रेषित की।