एस कॉन्वेंट के विधार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन
12वी के छात्र निर्मित ठाकुर में कॉमर्स संकाय में प्राप्त किए 92% अंक
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षा के परिणामों की जैसे ही घोषणा की विधार्थियों के चहरे खिल उठे वर्ष भर मेहनत के फल को पाकर खुशी से झूम उठे इसी क्रम में नगर के विद्यालय एस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विधार्थियों ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया विद्यालय के छात्र निर्मित ठाकुर ने 12 वी में 92%अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्मित की इस उपलब्धि से विद्यालय के संचालक दिलीप शर्मा प्राचार्य हरीश शर्मा में बधाई प्रेषित की मिठाई खिलाकर पुष्प माला से स्वागत किया ।