कक्षा 10वी में पदमा परमार 94% और कक्षा 12वी में नंदनी मेवाडा ने 90% अंक किए प्राप्त ।
आष्टा की आवाज/ नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आते ही विधार्थियों के वर्ष भर की मेहनत का फलसफा दिखने लगा हे शहरी क्षेत्र के विधार्थियों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता पिता,विद्यालय और आपने गांव को गौरांवित किया है शुजालपुर रोड पर चक्कीजोड़ पर संचालित हो रहे भारती स्कूल की छात्रा कु. पदमा परमार पिता मानसिह परमार ने 94% अंक पाकर कक्षा 10 में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कु. नंदनी मेवाडा पिता जगदीश मेवाडा ने कक्षा 12 वी में 90% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इसी क्रम में कृष्णपाल मेवाडा पिता सुनेर सिह 91% ऋतु मंडलोई पिता कृपाल सिंह 88% आराधना परमार पिता दुर्गा प्रसाद 87% निशा मेवाडा पिता राकेश मेवाड़ा 86% राधा परमार पिता दुर्गा प्रसाद 87% राजेश्वरी पिता राजेश 83% भारती मेवाडा पिता कल्याण सिंह 82% अंक प्राप्त किए विद्यालय के संचालक कृष्ण कुमार सोनी प्राचार्य कल्याण सिंह मेवाड़ा ने सभी विधार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की