वर्ष भर की तपस्या का फल हे तनिष्क का परीक्षा परिणाम 95.6% अंकों के साथ जिले की प्रवीण्य सूची में 4था स्थान
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
देवास - माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही विधार्थियों के चेहरे खिल उठे बच्चे वर्ष भर मेहनत कर के इस मुकाम को हासिल करते हे ।
जब व्यवस्थाओं की कमीयो के बावजूद कोई बालक अपनी मेहनत के दम पर ऐसे परिमाण देते हे तो निश्चित ही परिवार का मान सम्मान बड़ जाता हे गर्व से मस्तक उठ जाता है
आज हम आपको ऐसे ही एक विधार्थी के परीक्षा परिणाम को बता रहे है साधारण से परिवार में रहने वाले तनिष्क दुबे अपने पिता श्री राजेश दुबे के जिन्होंने बड़ी मेहनत से परिवार को संघर्ष पूर्ण जीवन जीकर परिवार को मजबूत किया
तनिष्क ने हाई स्कूल परीक्षा में 95.6% अंक हासिल कर जिले की प्रवीण्य सूची में 4था स्थान प्राप्त किया तनिष्क की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहोल हे हम तनिष्क के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हे।