भारत सरकार के उपक्रम नमामि नर्मदा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर पवन सुराणा का जैन श्वेताम्बर कार्यसमिति नें किया स्वागत

 


भारत सरकार के उपक्रम नमामि नर्मदा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर पवन सुराणा का जैन श्वेताम्बर कार्यसमिति नें किया स्वागत

आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा

आष्टा (नि.प्र) - नदियों को मानव सभ्यता की जीवन रेखा कहा जाता है और भारत भूमि का सौभाग्य है कि हमें प्रकृति नें गंगा, यमुना, नर्मदा आदि पवित्र नदियों का उपहार दिया है। जिनके किनारो पर कई नगरो नें सम्पन्नता के साथ सांस्कृतिक गौरव प्राप्त किया है। इन नदियों को प्रदूषण मुक्त रखना और इन्हें सहेजना आज हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य को लेकर भारत सरकार नें नमामि नर्मदा संघ की स्थापना की है जिसके माध्यम से लोगो में जागरूकता के साथ उक्त उद्देश्यो को लेकर कार्य किया जाना प्रस्तावित है। 


उक्त उद्गार नमामि नर्मदा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुये नगर के जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के अध्यक्ष पवन सुराणा नें व्यक्त किये। कार्यसमिति प्रवक्ता अतुल सुराणा नें कहा कि पूरा जैन समाज जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र जी शेखावत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन जी यादव एवं नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश जी उनियाल का आभारी है। साथ ही यह नगर के लिये भी गौरव का विषय है कि भारत सरकार की राष्ट्रीय स्तर की संस्था में नगर का एक बेटा प्रतिनिधित्व कर रहा है। इस अवसर पर एक आयोजन में नगर के जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो नें शॉल, श्रीफल, पुष्पमाला के साथ साफा पहनाकर पवन सुराणा का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं उनके प्रति शुभकामनायें व्यक्त की। आयोजन में कार्यसमिति उपाध्यक्ष अभय देशलहरा, विनीत सिंगी, दिनेश सुराणा, पंकज नाकोड़ा, आलोक वोहरा, महासचिव अभिषेक सुराणा, कोषाध्यक्ष राहुल चतरमुथा, प्रवक्ता अतुल सुराणा, सचिव कुलदीप कोचर सहसचिव विपिन बनवट एवं संगठन मंत्री नगीन डूंगरवाल उपस्थित थे। सभी नें मिलकर शासन के निर्देशानुसार आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन करके उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !