Vit की तुगलक शाही को लेकर स्थानीय प्रशासन आया हरकत में मामले की जांच करने और दस्तावेजों की जानकारी लेने पहुंचे स्थानीय प्रशासन के अधिकारि,।
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - पिछले सप्ताह कोठरी स्थित vit यूनिवर्सिटी में प्रबंधन की लापरवाही से कॉलेज के होस्टल में रह रहे बच्चो ने पानी की कमी को लेकर खूब हंगामा किया,
इस को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बैगर की ठोस कारण के तुगलकी फरमान जारी कर सुचारू परीक्षाएं तत्काल स्थगित कर दी। और हजारों बच्चो को बिना किसी ठोस कारण बताए उनके घर रवाना कर दिए।
इस सारे घटित घटनाक्रम में हैरत वाली बात यह रही की आधी रात्रि के बाद छात्रों के द्वारा किए हंगामे को प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि लाइनऑर्डर की स्थिति बन जाने भी प्रबंधन बेन स्थानीय प्रशासन को विश्वास में लेना उचित नही समझा। इससे प्रतीत होता है vit प्रबंधन को शासन प्रशासन का जरा भी डर नही है।इसके चलते
नाराज प्रशासन बराबर प्रबंधन से लिखित पत्र जारी कर जवाब तलब कर रहा है किंतु प्रबंधन आज तक अपना स्पष्टीकरण नही दे पाया हैं की पानी की इतनी किल्लत क्यों रही, और चल रही परीक्षाओं को अचानक स्थगित क्यों किया ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व sdm स्वाति उपाधाय मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन के एसडीओपी आकाश अमलकर,नायब तहसीलदार मुकेश सांवले,नगर निरीक्षक रविंद्र यादव,सीएमओ कोठरी नरेंद्र जाटव,आदि अधिकारी vit कॉलेज पहुंचे पर प्रबंधन का कोई वरिष्ठ अधिकारी जांचदल से नही मिला ।