मार्टिनेट कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल करेगा प्रवीण्य सूची में आए नगर के विधार्थियों का सम्मान
विधायक व शिक्षा विभाग के कई अधिकारी होंगे कार्यक्रम में शामिल
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा। मार्टिनेट कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अलीपुर हर कार्य को विशेष रूप देकर करता है। बुधवार 12 जून को प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया है। जिसमें अपने विद्यालय से बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अन्य संस्थाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन हेतु यह सम्मान समारोह आयोजित किया हैं।
मार्टिनेट कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक नोशे भाई एवं प्राचार्य विनीत त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, विशेष अतिथि जिला परियोजना समन्वयक आर आर उईके, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजबसिंह राजपूत, सहायक संचालक शिक्षा प्रमोद, विकास खंड स्रोत समन्वयक तरुण बैरागी तथा विशेष आमंत्रित सदस्य पार्षद कमलेश जैन, सलीम खान, राहुल मालवीय, भुरू खा, हुफजुर्रहमान भैय्यामिया, रवि शर्मा, अंजली विशाल चौरसिया, आरती सुभाष नामदेव, लता मुकाती, तारादेवी कटारिया, समस्त पत्रकार बंधु तथा सरपंच ग्राम पंचायत लोरासखुर्द, पटारिया, मूंदीखेड़ी,हकीमाबाद, शंभूखेड़ी,गोदी,रुपेटा, बरखेड़ा ,चाचरसी,पारदीखेड़ी,चिन्नौठा,मा लीखेड़ी,भेरुपुर, पगारिया राम एवं गुराड़िया रुपचंद रहेंगे।मार्टिनेट कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक नोशे भाई एवं प्राचार्य विनीत त्रिवेदी ने सभी से उक्त सम्मान समारोह में समय पर पधारने का आग्रह किया है।