आवास योजना वरदान या कुछ और वर्षो से कर रहे दूसरी किश्त का इंतजार
अपने मकान को छोड़ किराए के मकान में कई वर्षो से रह रहे कई परिवार।
अब नहीं हे किराए के पैसे जनप्रतिनिधि और अधिकारी से मदद की गुहार
कई बार सर्वे करने के बाद भी नही मिल रही आवास योजना की अगली किश्त
आष्टा की आवाज़ / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले आवासो से लोगो को अपने खुद के आवास होने का सपना पूरा हो रहा हे पर जिनके आवास अपने खुद के थे आवास योजना के द्वारा बनने वाले पक्के मकान के लिए पुराने मकान को तोड़कर काम शुरू किया पर दूसरी किश्त की राशि न मिलने के कारण विगत कई वर्षों से किराए के माकन में रह रहे हे कई परिवार
एक बुजुर्ग व्यक्ति श्री मांगीलाल पवार जिनके पास जीविका चलाने के लिए पुराने कपड़ों को दुरुस्त करने के सिवा और कुछ नही हे दिन भर में सिर्फ इतना ही कमा पाते हे जो खाने की व्यवस्था कर सके ।अब आप ही बताइए ऐसे लोग पेट भरे या मकान का किराया
जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों तक अपने आवास की छत के पैसे के लिए कई बार चक्कर लगाने के बाद भी बुजुर्ग मांगीलाल पंवार के पास बुजुर्ग नम आंखों से अपने बिना छत के मकान को देखने के सिवा कुछ नहीं हे ।
इस नगर में ऐसे कई मांगीलाल पंवार हे जो अधूरे मकान कों पुरा होने की उम्मीद लगाए बैठे हे पर इनकी हालत पर किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि को तरस नहीं आ रहा
मिलता है सिर्फ एक रटा रटाया हुआ जवाब ( हमने लिस्ट भेज दी हे पैसा ऊपर से आएगा) ।
ऊपर से पैसा किस तरह आएगा ये तो अधिकारी जाने पर ऐसे पक्के मकान से तो पुराना कच्चा मकान अच्छा था जिसमे किराया तो नही देना पड़ता था ।