वर्षो के इंतजार के बाद बनी सड़क एक सप्ताह भी नही टिक पाई ।

वर्षो के इंतजार के बाद बनी सड़क एक सप्ताह भी नही टिक पाई ।

ठेकेदार की कार्यशैली और घटिया निर्माण की खुली पोल


आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा


आष्टा नगर पालिका के इतिहास में कई वर्षो के इंतजार के बाद पहली मर्तबा दो वर्ष पूर्व भाजपा ने श्रीमती हेमकुंवर राय सिंह मेवाडा के रुप में बतौर नगर सरकार बनाई थीं! और भ्रष्टाचार मुक्त नगर सरकार बनाने के साथ ईमानदारी से कार्य करने के बड़े बड़े दावे किए थे! लेकिन महज दो साल में ही भाजपा की नगर सरकार के इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है!

लिहाजा जिस तरह  हफ्ते भर पहले बनी सड़क की गुणवत्ता सामने आईं है उससे इन सड़को के गुणवत्ता हीन कार्यों में जनप्रतिनिधि और ठेकेदारों, की मिली भगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता!


पहला और ताजा मामला नगर पालिका के वार्ड 17 का है यहां नगर पालिका ने महज एक हफ्ते पहले क्रांकिट सड़क का निर्माण किया था लेकिन भ्रष्टाचार का आलम ऐसा रहा की महज एक हफ्ते पहले बनी सड़क उखड़ने लग गई और तो और नई नवेली सड़क में गड्डे तक नजर आ रहे है जिससे इस सड़क की भ्रष्टाचार रूपी पूरी कहानी खुद ब खुद नजर आ रही है गौरतलब है कि  जिस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है वो सड़क शहर की प्रमुख सड़को में मानी जाती है और इसी सड़क से रोजाना सैंकड़ों लोग गुजरते हैं.



*दिया तले भ्रष्टाचार, नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मचारी का घर भी इसी सड़क पर*

दरअसल वार्ड 17 काछीपूरा राधा कृष्णा मंदिर किनारे के रहवासी लंबे वक्त से सड़क की मांग कर रहे थे तब जाकर सालों बाद यहां के रहवासियों को सड़क की सौगात मिली थी लेकिन वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. मामले में खास बात यह है कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क शहर की प्रमुख पथ भी है और इसी सड़क से रोजाना सैंकड़ों लोग पैदल या वाहनों से गुजरते हैं

और सबसे चौकाने वाली यह है की इसी सड़क पर नगर पालिका के दो जिम्मेदार कर्मचारी मनीष श्रीवास्तव और कुलदीप सोनी का निवास भी है और तो वार्ड पार्षद  का गृह निवास भी इस सड़क से महज 100 मीटर की दुरी पर है या कहे इनकी नाक के निचे ही इस सड़क की यह हालत हुई है साथ ही रहवासी भी अब भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कह रहे है की इस सड़क निर्माण में न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है और न ही मानकों का पालन किया गया है सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अब स्थानीय रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने ठेकेदार सहित जिम्मेदार इंजिनियर और अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग की है!



*दूसरा मामला -वार्ड 15 में सड़क निर्माण की गई घटिया सामग्री का इस्तेमाल*


नगर पालिका अंतर्गत  शहर के सभी 18 वार्डो की तमाम खराब सड़को को कायाकल्प करने का काम किया जा रहा है इसके अंतर्गत शहर के सभी 18 वार्डो में नवीन सड़को निर्माण का कार्य करोड़ो रूपए की लागत से किया जा रहा है! ऐसे में अब कई वार्डो हुऐ सड़क निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार भी नजर आ रहे हैं जिसके चलते वार्ड 15 की सड़क में भी घटिया सामग्री उपयोग होने की शिकायत नागरिकों ने की थी!

ऐसे में इन सड़को की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होना लाजमी है!

और पहली बारिस में ही अब यह सड़के उखड़ने लगी है आपको बता दें की वार्ड 15 में भी सड़क निर्माण कार्य में निम्न स्तर की गिट्टी और घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने का नागरिक आरोप लगा रहे है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार आधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग के अभाव में गुणवत्ता विहीन एवं घटिया निर्माण होने के कारण यह सड़के भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ रही है । जिसके कारण लाखों रूपए की सड़क में महज कुछ दिनो में ही उखड़ने लगी है । जिससे नागरिकों में आक्रोश साफ तौर पर दिखाई दे रहा है । लिहाजा कथाकथित ठेकेदार एवं उसके मातहत भ्रष्ट कर्मचारियों की करगुजारियाँ जग जाहिर है । सड़क की निर्माण होने के महज़ कुछ दिनों में ही सड़कों पर बड़े – बड़े गड्डे बन जा रहे हैं । जिसके कारण पूरा सड़क उखड़ने लगी है । ऐसे में बडा सवाल खड़ा होता है की करोड़ों रूपये की लागत से बनाई जा रही सड़क पर अधिकारियों की कोई जिम्मेदारी क्यों तय नही की जाती है!

*क्या कहते हे अधिकारी *

संबंधित सड़को की शिकायत मिली थीं ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं बारिश बाद जल्द ही सड़को की पुनः मरमम्मत की जायेगी 

*राजेश सक्सेना- सीएमओ नगर पालिका *

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !