लोरास कलां में भारत भारती स्कूल ने निकाली तिरंगा यात्रा ।
आष्टा की आवाज/ नवीन कुमार शर्मा
हर घर तिरंगा अभियान के चलते आज शुजालपुर रोड पर स्थित भारत भारती हायर सेकेंडरी स्कूल चक्की जोड़ के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्कूल के संगीत बैंड के साथ निकट ग्राम लोरास कला में निकाली तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा मैना थाना प्रभारी,कमल सिंह मंडलोई,ग्राम के सरपंच रमेश चंद्र,पार्षद रवि शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा,स्कूल संचालक कल्याण सिंह मेवाडा ने तिरंगा झंडा लहरा कर शुभारंभ किया
ग्राम लोरास कला में गांव के सभी प्रमुख मार्गो से यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में स्कूल का बैंड और कदम से कदम मिलाकर हाथो में राष्ट्रीय ध्वज लिए बच्चे चल रहे थे अपने उद्बोधन में रायसिह मेवाडा ने सभी से अनुरोध किया की हर घर पर तिरंगा अवश्य लगाए और राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनोखीलाल बारेला,कपिल परमार,आदि शिक्षक शिक्षिकाए व सेकडो विधार्थी उपस्थित थे
अंत में आभार भारत भारती स्कूल के प्रबंध संचालक कल्याण सिंह मेवाडा ने किया ।