जनरल स्टोर,स्टेशनरी एसोसिएशन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण ।

 


जनरल स्टोर,स्टेशनरी एसोसिएशन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया  वृक्षारोपण ।


आष्टा की आवाज/ नवीन कुमार शर्मा


आष्टा जनरल स्टोर एवम स्टेशनरी एसोसिएशन द्वारा  बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया श्रीमती नन्नी बाई प्रगति* द्वारा प्रगति चौक पर ध्वजारोहण किया गया


तत्पश्चात मिठाई वितरण की गई सभी एसोसिएशन के साथियों द्वारा नगर के काला तालाब पर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर संगठन के *संरक्षक गण श्री अनिल जी प्रगति श्री अशोक जी रांका श्री अशोक जी जैन अप्सरा श्री अशोक जी जैन पूजा गिफ्ट हाउस श्री देवेंद्र जी जैन अंजली श्री मनीष जी सेठिया श्री मनोज जी रनवाल श्री मनोज जी पोरवाल श्री नरेंद्र पोरवाल श्री कोमल जी जैन अटल*

सहित संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट पल्लव प्रगति सचिव पवन रांका उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र ठाकुर आनंद जयंती नवीन शर्मा पत्रकार अनुराग जैन बलवान ठाकुर विकास जैन प्रवीण राठौर नरेश महेश्वरी कोषाध्यक्ष श्री शरद जी जैन बिंदिया नानू जैन बिंदिया संदीप जैन अरिहंत प्रवीण जैन रवींद्र राठौर देवेंद्र राठौर दिव्यांश प्रगति अयनांश प्रगति सहित *स्थानीय रेहवासी गण श्री सत्यनारायण कामरिया श्री सुरेश कामरिया श्याम चौरसिया सचिन जैन अरिहंत बंटू कमरिया नानू भाई कमरिया कार्तिक राठौर अमित चौरसिया हार्दिक चौरसिया अपूर्व जैन डेरी अभिषेक जाटव श्री रामचंद्र राठौर संतोष राठौड़ चंकी जैन उपस्थित रहे*

आयोजन में आभार व्यक्त संगठन के अध्यक्ष श्री पल्लव प्रगति द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !