हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 


हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

आष्टा की आवाज /नवीन कुमार शर्मा

आष्टा  हर  वर्ष की तरह इस वर्ष भी नए बस स्टैंड एमपी ट्रैवल्स पर आष्टा कांग्रेस कमेटी द्वारा ध्वजारोहण  किया गया कार्यक्रम में आष्टा  क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस आष्टा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एजाजुर रहमान भैया एमपी द्वारा आयोजन किया गया


इस अवसर पर झंडा वंदन कार्यक्राम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता बल बहादुर सिंह ठाकुर पूर्ण जनपद अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंघी वरिष्ठ कांग्रेस नेता भैया मियां ,कमल सिंग चौहान ,भैया एमपी पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इदरीश मंसूरी विनीत सिंघी  ठाकुर प्रसाद वर्मा  एच आर परमाल सोभाल सिंह ठाकुर जगदीश चौहान राशिद नेताजी शेख नईमुद्दीन चेतन सिंह ठाकुर चेतन सिंह ठाकुर राम चरण द्वारिया महेंद्र सिंह टीपा खेड़ी बंसीलाल बॉम्बे कलीमुद्दीन भाई राजकुमार मालवीय सोहेल मिर्जा सलीम अंसारी मोहम्मद खालिद नासिर खान हेमंत सोनी रईस मंसूरी गोरे मियां गोरे मियां रमेश सोलंकी शंकर सक्सेना घनश्याम जांगड़ा प्यारे पटेल तौसीफुद्दीन इरशाद अंसारी सलीम पठान विजय सिंह ठाकुर ठाकुर रामचरण देवरिया इमरान डीलक्स आत्माराम परमार सूरज सिंह ठाकुर जहीर अंसारी विश्राम सिंह ठाकुर फैजुद्दीन एन के यादव शहीद ट्रेलर बंसीलाल राधेश्याम मालवीय आदि लोग मौजूद थे झंडा वंदन के उपरांत जनपद पंचायत आष्टा में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण गया एवं उपस्थित लोगों में मिठाई का वितरण किया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !