शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, एक पेड़ मां के नाम और लाडली बहना का रक्षा बंधन कार्यक्रम मुख्य रूप से राष्ट्रीय पर्व और रक्षाबंधन को और चार चांद लगायेगे।
आष्टा की आवाज /नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, आदि त्योहारों को आष्टा जनपद पंचायत कार्यालय के बैठक हाल में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई, बैठक में सभी शासकीय और अशासकीय विभागों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, पत्रकार आदि शामिल हुए।
बैठक में परंपरा अनुसार एजेंडा पड़ा गया, ओर राष्टीय पर्व आवश्यक सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सभी जिम्मेदार विभागों को सौंपी गई।शासकीय स्कूल से निकलने वाली बच्चो की प्रभात फेरी में बैठक में पत्रकार दिनेश शर्मा द्वारा दिए प्रस्तावों पर सहर्ष सहमति प्रदान की गई । शर्मा द्वारा दिए सुझावों में इस बार बैंड भी शामिल होगा जिसकी जिम्मेदारी नपा सीएमओ की होगी । यह बैंड राष्ट्रीय धुनों से शहर में उत्साह कायम करेगा ।साथ ही प्रभात फेरी में इस बार व्यापारी महा संघ के अध्यक्ष की सहमति से शामिल बच्चो को मिठाई भी वितरण की जावेगी ।
मुख्य मैदान की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए वन विभाग, आईडी नगरपालिका को सौंपी गई। बिजली विभाग को आगाह किया गया की बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ब्लाक शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया ।
बैठक में विधायक गोपाल इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा की पूरा शहर पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व मनावे, 10 तारीख को ज्यादा से ज्यादा लाड़ली बहनों को सभी जनप्रतिनिधि राखी अवश्य रूप से बंधवाए।ओर इस बार राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगावे इससे यह पर्व और अधिक सार्थक होगा ।