*संस्कृति स्कूल में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।*
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
संस्कृति उ . मा . विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय गोपाल सिंह इंजीनियर , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा , भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल जी शर्मा , एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल जी , द्वारा ध्वजरोहण किया गया । विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद तिरंगा यात्रा रेली निकालते हुए नगर में भ्रमण कर पुनः स्कूल में पहुँची ।
विद्यालय में बच्चों के द्वारा स्कूल में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम , नृत्य भाषण , तथा देशभक्ति पर शानदार गीतों का गायन किया। इस दौरान मंच का संचालन महेन्द्र सिंह परिहार ने किया । बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने , मौजूद अभिभावक और शिक्षकों का मन मोह लिया है। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय , महेन्द्र सिंह परिहार , अनिता ताम्रकार , देवकीनंदन शास्री , हीरा चंदनानी , विकास माहेश्वरी , प्रदीप भुमरकर , महेन्द्र सिंह ठाकुर, रिज़वान सिद्दकी , इंदर धनगर , अरविंद मालवीय , चिराग सोनी , मनोज सोनी , रितेश सोलंकी , श्वेता सक्सेना , अर्चना पालीवाल , राजलक्ष्मी वर्मा , गौसिया खान , रितिका जैन , अनिता बुधवंत , टीना पेरवाल , भुरू बेदी , आशा मेवाड़ा , निधिका ठाकुर , तनुप्रिया मेवाड़ा , शहाना मंसूरी , सहित अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।