*मार्टिनेट विद्यालय मे परम्‍परा अनुसार विद्यालय के टॉपर विद्यार्थी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर किया झण्‍डा रोहण*


 *मार्टिनेट विद्यालय मे परम्‍परा अनुसार विद्यालय के टॉपर विद्यार्थी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर किया झण्‍डा रोहण*

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा


आष्टा मार्टिनेट कान्‍वेन्‍ट उ0मा0वि0 अलीपुर आष्‍टा ने विद्यालय के संचालक नोशे खान एवं प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी, प्राचार्य नेहा तिवारी की उपस्थि‍ति मे *जिला मेरिट मे आये विद्यालय के छात्र आयुष जाटव ने स्‍वतंत्रता दिवस पर झण्‍डा रोहण किया*


इसके पश्‍चात विद्यालय के म्‍यूजिक व घोस बैण्‍ड द्वारा राष्‍ट्रगान एवं राष्‍ट्रगीत का गायन किया गया इसके पश्‍चात सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालयीन स्‍टॉफ द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई, इसके पश्‍चात विद्यालय द्वारा तैयार सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के लिये डॉ0 श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउण्‍ड पर बच्‍चों ने 2 सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये इसके पश्‍चात निर्णयायक मण्‍डल ने विद्यालय को प्रथम एवं द्वितीय स्‍थान प्रदान किया । विद्यालय के इन विद्यार्थियों को स्‍थानीय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, जनपद पंचायत अध्‍यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, नगरपालिक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जनपद पंचायत उपाध्‍यक्ष गजराज पटेल, पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्‍यक्ष कृपाल पटाड़ा, देवी सिंह परमार, अनुविभागीय अधिकारी स्‍वाती उपाध्‍याय मिश्रा, तहसीलदार पंकज पवैया, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्‍टा अमित व्‍यास, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्‍सेना, सहायक संचालक प्रमोद, विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी व संकुल प्राचार्य अजबसिंह राजपूत, भाजपा मण्‍डल अध्‍यक्ष अतुल शर्मा, विद्यालय के संचालक नोशे खान, पूर्व नगरपालिका उपाध्‍यक्ष धनरूपमल जैन, पार्षद सलीम खान, कमलेश जैन, रवि शर्मा, भुरू खां, कालू भट्ट, विशाल चौरसिया, तेजसिंह राठौर, मण्‍डी व्‍यापारी संघ अध्‍यक्ष रूपेश राठौर, कैलाश बगाना, पप्‍पू भाई पदमसी, आदि की उपस्थिति मे विद्यालय प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी, प्राचार्य नेहा तिवारी, डांस टिचर जया बागवान को प्रमाण-पत्र एवं शील्‍ड देकर सम्‍मानित किया ।


          इस अवसर पर विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज शिखा तिवारी फीस इंचार्ज रेखा शर्मा कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर कुशल भूतिया शिक्षक/शिक्षिकाए अतुल जैन सुराणा, अशोक महेश्‍वरी, जी.डी. बैरागी, संदीप यादव, मनीष चौरसिया, दिनेश जायसवाल, निखिल खत्री, वेद शर्मा, रजत धारवॉ, सुल्‍ताना अली, रागिनी नामदेव, रिणु भदोरिया, सलोनी बिल्‍लौरे, लक्ष्‍मी मालवीय, सोनू सिसोदिया, वैष्‍णवी बैरागी, मुस्‍कान अली, ज्‍योति सिसोदिया, सविता ठाकुर, सरिता मेवाड़ा, सना खान, शुभम बगाना, शुभी जैन, सिमरन मालवीय, सुमयया शमीम, साक्षी अजनोदिया, संध्‍या शर्मा, राजकुमारी मेवाड़ा, डॉली निम्‍बोदा, तनीम खान, साफिया मिर्जा, शालिनी शर्मा, कोमल मेवाड़ा, प्रांजल गुठानिया उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !