पूरी तरह से डीजे पर लगेगी लगाम एसडीएम स्वाति उपाध्याय
शांति समिति की बैठक का हुई संपन्न ।
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - आज नगर के आष्टा थाने पर आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर की एसडीएम स्वाति उपाध्याय, एसडीओपी आकाश अमलकर,आष्टा थाना टीआई रविन्द्र यादव पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट,सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ,दशहरा महोत्सव के अध्यक्ष,अनेक मंडलों के अध्यक्ष समाजसेवी, पत्रकार आदि लोग उपस्थित थे।
बैठक में विशेष रूप से नवरात्रि ,दशहरा वाल्मीकि जयंती,दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर चर्चा की गई आष्टा थाना प्रभारी ने बताया की झांकियो में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए हर मंडल की जिम्मेदारी हे की अपने अपने पंडाल में कम से कम 2 लोगो को रुकने के लिए निर्देशित किया जाए वही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर ने कहा जहा भी माताजी का पांडाल लगे और गरबा उत्सव हो वहा सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जो हम सबकी सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक हे जिससे भ्रम की स्थिति भी दूर होती है ।
नगर की अनुविभागीय अधिकारी स्वाति उपाध्याय ने स्पष्ट किया की इस बार डीजे का बिल्कुल उपयोग नहीं करने दिया जायेगा जिसके लिए हम आपको पूर्व में ही अवगत कर चुके थे जिसका अनुसरण करना अब सबकी जिम्मेदारी हे
मंडलों के अध्यक्षों के सवालों का सभी अधिकारियों ने बड़ी ही सहजता से जवाब देकर शांति और सौहार्द से त्योहारों को मनाने की अपील की ।