कई माह बीत जाने के बाद भी अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं । नगर पालिका से कार्यवाही का इंतजार करता नगर का युवा
नवीन कुमार शर्मा / आष्टा की आवाज
आष्टा नगर के पुराने टॉकीज के पास रहने वाले शुभम जैन पिछले कई वर्षो से नगर पालिका ओर तहसील के चक्कर काट रहा हे ।
जिस प्रकार नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ अतिक्रमण मुहिम चल रही थी उससे लगता था कि नगर अतिक्रमण मुक्त होगा पर जब नगर पालिका प्रशासन मान ले कि ये अतिक्रमण हे जिसे जिम्मेदार को खुद हटाने के लिए 3 दिन का समय देता हे और 15 दिन बीत जाने के बाद भी उसे नगर पालिका संज्ञान में न ले तो सोचना पड़ता हे कि आखिर क्या कारण हे कि अवैध निर्माण को बरकरार रखने के पीछे किसका हाथ हे आखिर क्या कारण हे कि नोटिस देने के बावजूद शुभम दर दर भटक कर न्याय मांग रहा पर बहरी बनी नगर पालिका सुनने को तैयार नहीं ओर अपने ही नोटिस पर काम करने से बच रही हे नगर पालिका ने 20 दिन पहले आखिरी नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि आपको 24 घंटे का समय हे आप अपना अवैध निर्माण स्वयं हटा ले अन्यथा नगर पालिका प्रशासन कार्यवाही करेगा पर कई दिन बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई नगर पालिका का ढुलमुल रवैया बहुत कुछ कहता हे । क्या अवैध निर्माण पर कार्यवाही होगी या फिर उसे फाइलों में बंद कर दिया जाएगा