श्री नवरत्न गजानंद मंडल द्वारा होगा चलित झांकी का प्रदर्शन
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा। भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार, हारे के सहारे श्री खाटू श्याम जी के त्याग और बलिदान की गौरव गाथा को चलित झांकी के रूप में श्री नवरत्न गजानंद मंडल आष्टा द्वारा दिखाया जा रहा है जिसका अनंत चतुर्दशी तक स्थाई झांकी के रूप मे प्रदर्शन दिखाया जाएगा। उक्त जानकारी श्री नवरत्न गजानंद मंडल के इस बार के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने देते हुए बताया कि नवरत्न गजानंद मंडल द्वारा शास्त्री कॉलोनी आष्टा में श्री गणेश जी की प्रतिमा को ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर की झांकी स्वरूप विराजमान किया गया है जो की पूरे आष्टा नगर में आकर्षण का केंद्र बना है, उसी के साथ खाटू श्याम जी की भी चलित झांकी का प्रदर्शन किया जा रहा है जो की अनंत चतुर्दशी तक रोज स्थानीय शास्त्री कॉलोनी मे दिखाया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने सभी भक्तो एवं श्रद्धालुजन से केदारनाथ मंदिर स्वरूप विराजित भगवान श्री गणेश के दर्शनों के धर्मलाभ सहित भगवान श्री खाटू श्याम की झांकी के प्रदर्शन का भी आनंद लेने का आग्रह किया है।