हरी झंडी दिखाकर पथ विक्रेताओं को किया भोपाल महासम्मेलन के लिए रवाना
आष्टा। भोपाल के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की महती उपस्थिति में पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें नगर से नगरपालिका द्वारा 3 बसों में लगभग शताधिक पथ विक्रेताओं को भोपाल के लिए भेजा, जिन्हें मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को भोपाल के लिए रवाना किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सक्सेना ने बताया कि जंबूरी मैदान में आयोजित पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चैहान पथ विक्रेताओं से चर्चा करेंगे वहीं वे अपने अनुभव तथा सफलता की कहानियाँ प्रदेश के अन्य पथ-विक्रेताओं से अवश्य साझा करेंगे। भोपाल में आयोजित महासम्मेलन का सीधा प्रसारण नगरपालिका के सभाकक्ष में सीएमओ राजेश सक्सेना की विशेष उपस्थिति में नगर के पथ विक्रेताओं व लाड़ली बहनों को दिखाया गया। इस अवसर पर मनीष श्रीवास्तव, अनिरूद्ध नागर, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, ममता बम्हुरे, सुभाष सिसौदिया, सीओ पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, आशीष बैरागी, संजय शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र दिसावरी, आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में हितग्राहीगण मौजूद थे।