एथेलेटिक्स मैं ग्रीन फील्ड स्कूल के अनुज यादव प्रथम स्थान पर रहे।।
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के होनहार प्रतिभावान छात्र अनुज यादव पिता श्री राजेश जी यादव कक्षा 11 वी ने जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स मैं एथलेटिक्स मैं 800 मीटर तथा 3000 मीटर मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्र के इस उपलब्धि ने आष्टा शहर,परिवार जन व विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
छात्र की इस सफलता पर संस्था डायरेक्टर धर्मेन्द्र गौतम प्राचार्या श्रीमति बबिता गौतम ने छात्र को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सुरेश जी यादव और विद्यालय परिवार से सुरेश कुशवाह पुरुषोत्तम शर्मा पूजा शर्मा दीपीका उमठ सबाना कुरैशी वैशाली नामदेव आदि ने भी छात्र को शुभकामनाएं दी।