हिन्दू उत्सव समिति के नेतृत्व में निकलेगा अनंत चतुर्दशी पर झांकियां और विशाल मूर्तियों का भव्य चल समारोह
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन कल होने जा रहा है जहां पर विभिन्न मंडलों ने 10 दिन भगवान गणेश की स्थापना की और पूजन अर्चन किया वही प्रतिदिन क्षेत्र में विभिन्न मंडलों में भव्य प्रसादी और महा आरती संपन्न हुई इस आशय की जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री कालू भट्ट ने बताया कि कल अनंत चतुर्दशी पर जहां क्षेत्र में अल सुबह से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा वही शाम के समय आष्टा शहर में अनंत चतुर्दशी का जुलूस रात्रि 9:00 बजे प्रारंभ हो जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की जनता के साथ-साथ आष्टा शहर के नागरिक विभिन्न मंडलों द्वारा बनाई गई झांकियां को निहारेंगे श्री भट्ट ने बताया कि इस बार पहली बार हिंदू को समिति ने झांकियां के प्रदर्शन के लिए निगरानी समिति बनाई है जो पूरे चल समारोह को ऐतिहात के तौर पर अनुशासन का ध्यान रखेंगे के साथ वही इसके लिए हिन्दू उत्सव समिति ने झांकी के प्रदर्शन के लिए 17 स्थान का चयन किया है जहां पर झांकियो का प्रदर्शन होगा जिसमें सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद के सामने अस्पताल चौराहा पार्क मेडिकल के सामने डीएस साइकिल सर्विस के सामने खत्री चौराहा बड़ी कुंडी आजाद बैंड चौरसिया टीवी सेंटर चौराहा छोटी खारीकुंडी मुकाती गली के सामने दादा भाई मार्ग श्री राम मंदिर के सामने चौराहा रिद्धि सिद्धि कलेक्शन खंडेलवाल चौराहा सिद्धार्थ हॉस्पिटल चौराहा नटराज गिफ्ट हाउस मथुरा डेरी के सामने गर्ल चौराहा आस्था मानस भवन के पास इन स्थान पर झांकियां का प्रदर्शन होगा वही किसी प्रकार से चल समारोह में झांकियां का डबल प्रदर्शन नहीं बताया जाएगा लगभग बड़े झांकी मंडल जैसे नवरत्न गजानन मंडल दो झांकियां के साथ नवदीप गजानन मंडल राठौर मोहल्ला एक झांकी शिव शक्ति मंडल गर्ल चौराहा एक झांकी गजानन ममंडल प्रगति गली एक झांकी मां पार्वती ग्रुप झांकी शांतिकुंज ब्रह्म शक्ति मंडल कुमार मोहल्ला एक झांकी धोबीपुरा मंडल एक झांकी वही इन झांकियां के साथ बड़े मंडलों की प्रतिमा रात में रहेगी वहीं कुछ छोटे मंडल दिन में ही मूर्तियों का विसर्जन नगर पालिका द्वारा बनाए गए रेस्ट हाउस के पीछे कुंड पर करेंगे हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री कालू भट्ट ने सभी मंडलों से निवेदन किया है की अपनी अपनी प्रतिमा विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों का ध्यान रखें वह नगर पालिका और प्रशासन द्वारा निर्धारित जगह पर ही मूर्ति विसर्जन करे।