- इनर व्हील क्लब गायत्री कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र गया और वहा जाकर बच्चियों से हुआ रूबरू

  इनर व्हील क्लब   गायत्री कम्प्यूटर प्रशिक्षण  केन्द्र गया और वहा जाकर बच्चियों से  हुआ रूबरू

नवीन कुमार शर्मा / आष्टा की आवाज



 आष्टा -  समाज सेवा में हर पल अग्रणी रहने वाला महिलाओं का सोशल ग्रुप इंहारविहील कल्ब डिस्ट्रिक 304 स्थानीय गायत्री कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पर गया  जहां कम्प्यूटर कोर्स सीख रही बच्चियों से मिला । प्रशिक्षण ले रही बच्चियों को बताया की शिक्षा के क्षेत्र मे कम्प्यूटर कितना आवश्यक हो गया है ,आज जितनी तेजी से  कंप्यूटर  काम करता है  उसने है असंभव कार्य संभव हो गया  है ।वह एक इलेक्टिक युक्ति हे जहा से इनपुट किए गए डाटा को निर्देशो के समूह को पढ़कर  शुद्धता से परिणाम  प्रदान करता है कम्प्यूटर के संचालक श्रीमान तेजपाल सिंह राजपूत ने बच्चियों को केसे पढ़ाया जाता है वो भी बताया और कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर के द्वारा लर्निंग कोर्स कर सकते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बड़ के कोई कलेक्टर डॉक्टर टीचर और भी बहुत सारे क्षेत्र में आगे बड रही हे।क्लब की अध्यक्ष श्रीमती जयश्री शर्मा ने कहा कि में आज के युग में शिक्षा में कम्प्यूटर  इलेक्टिक का मत्वपूर्ण योगदान हे क्लब की सदस्य डॉक्टर श्रीमती चंद्रा बोहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । क्लब की सेकेट्री श्रीमती संगीता सोनी ने आभार व्यक्त किया  बाद में गायत्रि कम्प्यूटर के संचालक श्रीमान तेजपाल सिंह जी राजपूत का क्लब के द्वारा शाल श्री फल और सम्मान पत्र से स्वागत किया और  क्लब की सदस्य श्रीमती हेमलता सोनी ने भी  स्वाग्त किया वा बच्चियों के लिए सहयोग राशि भी दी गई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !