अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ हुआ बप्पा का विसर्जन

 अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ हुआ बप्पा का विसर्जन



आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा



आष्टा 

10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव के बाद भगवान का विसर्जन किया गया सुबह से ही भक्त गणेश विसर्जन के लिए नगर पालिका द्वारा बनाए गए कुंड में प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचना शुरू हो गए ढोल, ताशो, बैंड और संगीत की थाप पर नाचते गाते भक्त सड़को पर नजर आ रहे थे युवा,महिला,बुजुर्ग अपने अपने बप्पा को लेकर विसर्जन करने विसर्जन कुंड पहुंचे ।

 नगर में इस वर्ष एक अलग ही तरह का माहोल देखने को मिला जो अदभुत था जिसके लिए प्रशासन को उनके कार्य के लिए प्रशंसा करना जरूरी है नगर पालिका,पुलिस विभाग,बिजलीघर,सभी ने अपने अपने कार्य को सफलता पूर्वक निवाह किया रात्रि के समय भक्तो की भीड़ देखते ही बन रही थी 

जिस प्रकार इस वर्ष भगवान की प्रतिमाएं स्थापित की गई मंडलों में महाआरती महाप्रसाद का वितरण हुआ निश्चित 


ही सभी मंडल के पदाधिकारी और सदस्य बधाई के पात्र हे जहा कॉलोनी चौराहे के बड़े गणेश भक्तो के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे वही बुधवारा में स्थापित श्री गणेश की प्रतिमा जिनके कान व आंखे मूवमेंट कर रही थी प्रगति गली में स्थापित अति सुंदर प्रतिमा भी खूब पसंद की गई नगर के पुराने मंडल बड़ाबाजार में विराजित गणेश जी की प्रतिमा भी भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र रही खंडेलवाल चौराहा, गल चौराहा,मानस भवन,बजरंग कॉलोनी,पुरानी सब्जी मंडी,शास्त्री कालोनी,बुधवारा ग्रुप जेसे अनेक स्थानों पर भक्तो की भीड़ देखी गई 

अलीपुर में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी प्रतिमाओं का जुलूस मुख्य मार्ग से होता हुआ विसर्जन कुंड पहुंचा जहां भगवान का विसर्जन किया गया चल समारोह का कई संगठनों ने स्वागत किया,नगर पालिका ने चल समारोह  का शील्ड देकर सम्मानित किया ओर सा बांधकर स्वागत किया 

 



 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !