*इंडियन फिटनेस एकेडमी आष्टा के होनहार बच्चे एक बार और सेना में भर्ती प्रक्रिया में अव्वल आए और बने अग्नि वीर*
*नवीन कुमार शर्मा आष्टा की आवाज*
आष्टा - रिटायर्ड आर्मी सैनिक राकेश मेवाड़ा की मेहनत एक बार और लाई रंग ,
वैसे तो एकेडमी संचालक राकेश मेवाड़ा द्वारा प्रशिक्षण लेने वाले बच्चो के ग्रुप से हर बार बच्चे चयनित होते रहते है, यह राकेश मेवाड़ा की मेहनत का ही परिणाम रहता है, इस बार भी राकेश की मेहनत सफल हुई और उनके पास प्रशिक्षण ले रहे यूवाओ मेंसे 11 युवा भारत की सेना के अग्निवीर बने ।
इस बार चयनित हुए अग्निविरो में सचिन राजपूत पिता श्री टके सिंह राजपूत ग्राम चुपाडिया
विनय जाट पिता श्री लक्ष्मीनारायण जाट ग्राम अमला मज्जू
अभिषेक मेवाडा पिता श्री राम सिंह मेवाडा ग्राम मालीपुरा
रवि कछावा पिता श्री राजेंद्र कछावा निवासी आष्टा
अजय बिलावरिया पिता श्री शिवनारायण बिलावरिया ग्राम पोलाय कला
प्रशांत जावरिया पिता श्री मनोहर सिंह जावरियां ग्राम मैना
सत्यम मंडलोई पिता श्री जीवन सिंह मंडलोई ग्राम लोरास कला
सोहेल खां पिता श्री सलीम खां निवासी आष्टा
विकास मेवाडा पिता श्री सोहगमल सिंह मेवाडा ग्राम रिछड़िया
अंकित प्रजापति पिता श्री भैरू सिंह प्रजापति निवासी आष्टा
जया मालवीय पिता श्री विक्रम सिंह ग्राम बामुलिया खींची आदि युवा चयनित हुए ।
राकेश मेवाड़ा की अथक मेहनत को साधुवाद देते हुए शुभचिंतकों ने चयनित यूवाओ को शुभकामनाएं दी ।