विद्युत शाखा के कर्मचारियों को सौंपी नई साइकिल व निसरनी
आष्टा। नगर में नगरपालिका द्वारा लगाए गए विद्युत पोलों के कार्य को तेजी से करने व कर्मचारियों की सुविधा के लिए नगरपालिका ने सभी विद्युत कर्मचारियों को नई साइकिल व निसरनी की सौगात दी है। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा नई साइकिल की चाबी व निसरनी पार्षद डाॅ. सलीम खान, शेख रईस, कालू भट्ट, तारा कटारिया, विद्युत उपयंत्री आयूषी भावार की उपस्थिति में विद्युत शाखा के कर्मचारियों को सौंपी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि स्काय लिफ्ट वाहन का उपयोग अब ऐसी जगह होगा जहां निसरनी से कार्य होना संभव नही हो। निसरनी व साइकिल से अब वार्ड के हर कोने तक विद्युत कर्मचारी बड़ी ही आसानी से व समय पर पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर जगदीश वर्मा, आशीष बैरागी, शंकरलाल मालवीय, लाड़सिंह ठाकुर, कैलाश घेंघट, अभिषेक कुशवाह, राकेश मालवीय, जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे।