8 सूत्री मांगों को लेकर पांच दिन से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी
*सफाई कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर होने से कई जगह लगे कचरे के ढेर*
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
कोठरी ।मंगलवार से नगर परिषद कोठरी के सफाई कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल प्रारंभ की अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर काम बंद करने के कारण नगर मैं जफह-जगह कचरों का ढ़ेर लग गया है, शिवसेना नगर अध्यक्ष महेश मालाकार ने कहा कोरोना कल में कोरोना योद्धा कहे जाने वाले सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 5 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए, वही कोरोना योद्धा आज अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सफाई कर्मचारियों ने बताया कि 5 दिन से हम हड़ताल पर बैठे हुए हैं पर अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं आए हैं, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रैड यूनियन संगठन के माध्यम से समय-समय पर और पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर पत्र प्रस्तुत किए गए थे , अधिकारियों द्वारा चर्चाएं की गई परंतु प्रशासन द्वारा हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया, जिससे सफाई कर्मचारियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है,सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर समय अवधि में हमारी मांगों पूरी नहीं हुई तो आगे भी हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी, जिसके जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।
*पांच दिन से सफाई नही हुई तो कई जगह लगे कचरे के ढ़ेर*
नगर परिषद कोठरी के सफाई कर्मचारी 5 दिन से आंदोलन पर बैठे हुए हैं काम बंद करने से नगर में कई चौक चौराहा पर कचरो का अंबार लगा हुआ है।वही नालियां भी साफ नही हो रही है। अगर ऐसा ही चला रहा तो नगर में गंदगी का अंबार लग जाएगा एवं बीमारियां भी अत्यधिक फैल जाएगी।