आष्टा - असत्य पर सत्य की विजय के त्योहार विजय दशमी को हर्षोल्लास के साथ मानने के लिए किया गया भूमिजन *,,
नगर के प्रमुख लोगो की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
*समिति अध्यक्ष सुनील कुशवाह ने विधिविधान से किया भूमि पूजन
नवीन कुमार शर्मा /आष्टा की आवाज
आष्टा सनातन हिन्दू समाज का प्रमुख त्योहार दशहरा परंपरागत अनुसार इस वर्ष भी नव मनोनित अध्यक्ष सुनील कुशवाह के नेतृत्व में विजय दशमी उत्सव समिति के द्वारा पूर्ण आस्था और उत्साह के साथ ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा।
इस वर्ष भी करीब 71 फीट के रावण के पुतले का निर्माण रावण निर्माण समिति के सभी कलाकार करेगे ,जिसका दशहरे पर दहन किया जाएगा। दशहरे के दिन जहा ऐतिहासिक विशाल जुलूस शहर में अपने अनेकों रंग लिए भगवान श्री राम जी, की अगुवाई में निकलेगा , वही मुख्य मैदान पर भी अनेकों प्रकार की रंगारंग आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जावेगा।
विजया दशमी पर्व को मानने के लिएआज विधिविधान से भूमि पूजन कर शुरुवात हुई,विजया दशमी के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुशवाह ने पूजन अर्चन की, पुरोहित मनीष पाठक ने पूरे कार्यक्रम को संपन्न करवाया। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट, सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, संयोजक सुरेश सुराना, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष उपेश राठौर, नगरपालिका की अध्यक्षा श्री मति हेमकूवर राय सिंह मेवाड़ा , वरिष्ठ समाज सेवी शेष नारायण मुकाती, ने मुख्य रूप से समिलित होकर पूजन अर्चन किया ।आज हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डाक्टर मीना सिंगी, महिला पत्रकार किरण रांका, पत्रकार दिनेश शर्मा, राजीव गुप्ता, धनंजय जाट, पार्षद तेज सिंह राठौर, तारा कटारिया, कल्लू मुकाती, आष्टा थाना प्रभारी पुस्पेंद राठौर,नगर पालिका सीएमओ राजेशसक्सेना, आदि प्रमुख लोगो की महत्ती उपस्थित रही।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील कुशवाह ने बताया की असत्य पर सत्य की विजय का यह पर्व विजय दशमी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
आज विधिवत रूप से त्योहार की शुरुवात आरंभ हो गई है जो अब युद्ध स्तर पर होकर समय सीमा में पूरी कर ली जावेगी । इस त्योहार को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए एक बड़ी टीम वर्क जरूरी होता है, इसलिए हम अब जल्दी ही हम विजय दशमी उत्सव समिति की कार्यकारणी का गठन कर रहे है।
,इस मौके पर पराम्परानुसार पूरे शहर में राम बरात का आकर्षक चल समारोह स्थानीय कुम्हार मोहल्ला भाऊ बाबा मंदिर से एक बजे प्रारंभ होगा जो की नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ छोटा दशहरा मैदान पहुंचेगा वहा का परंपरा गत छोटे रावण का दहन कर , जुलूस बड़े दशहरा मैदान पर पहुंचेगा,। जहा आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाजियो का प्रदर्शन होगा , तत्पश्चात भगवान राम जी लक्ष्मण जी और हनुमान जी अपनी सेना सहित रावण और उसकी सेना से युद्ध करेगे, तत्पश्चात रावण का वध करेंगे, साथ ही 71 फिट बने रावण के पुतले का दहन होगा ।
आज भूमि पूजन के कार्यक्रम में,राजेश भैया कुशवाहा ,वीरेंद्र राठौर,आष्टा युवा सगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ,योगी सक्ससेना,सतीश मुकाती , महेंद जाट,अशोक कुशवाह,टोनी कोठारी,सीटू सिलाकारी,बबीता जायसवाल,संगीता शर्मा,भगवती सोनी,बंटू सोनी,कैलाश कुशवाह, धरम कुशवाह,पारस पूरी, आयुष शर्मा, राकेश कुशवाह,मुन्ना सांगते, अमर सांगते,बाला शर्मा, रवि कुशवाहा ,अंकुश सोनी, अन्नू राजपूत,रजत सोनी, छोटू जायसवाल, कृष्णा शर्मा, सोनू डुमाने, अनिल कुशवाहा ,,अभिषेक राठौर,रोहित कुशवाहा, विशाल राठौर, रुद्राक्ष कुशवाहा,विकास डाबी,अमन चावलिया,योगेश,विश्वकर्मा,गणेश सोनी,अनिल कुशवाह,अजय समन, ओमी साहू,उपस्थित रहे ।