*देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा ने मनाया भव्य वार्षिक उत्सव

 *देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा ने मनाया भव्य वार्षिक उत्सव 

आष्टा की आवाज /नवीन कुमार शर्मा



आष्टा युगांतर 2023'* शुजालपुर रोड स्थित देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा ने शुक्रवार को वार्षिक उत्सव मनाया। जिसमें बच्चों की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ, इसके साथ ही अतिथि सत्कार हुआ।मुख्य अतिथि डॉ. सेंथिल कुमार अरुमुगम (कुलपति वीआइटी भोपाल), श्री कंचन सक्सेना (जिला न्यायाधीश), श्रीमती वंदना त्रिपाठी (न्यायिक मजिस्ट्रेट), श्री आशीष त्रिपाठी (एडीपीओ) तथा विद्यालय संचालक श्री ध्रुवकुमार तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिसमें म्यूजिक ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति, प्री प्राइमरी के छात्रों द्वारा दशावतार तथा सतयुग के नरसिंह अवतार तथा होलिका दहन, त्रेतायुग में हुए गंगा अवतरण,  द्वापरयुग की गुरु शिष्य परंपरा, कृष्ण लीला तथा कालिया नागमर्दन और नारी सम्मान की द्रोपदी महाभारत कथा तथा नवयुग (कलियुग) में कल्कि अवतार, सम्राट अशोक, गौतम बुद्ध की जीवनगाथा इसरो तथा चंद्रयान - 3 की उपलब्धियों की शिक्षाप्रद तथा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिनका उद्देश्य प्रकृति संरक्षण, भारत की श्रेष्ठता  का दर्शन तथा छात्रों का नैतिक, बौद्धिक, मानसिक विकास और अच्छे गुणों का विकास करना है ।मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा देनी चाहिए।


 इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट साझा की और अभिभावकों को स्कूल की उपलब्धियों को क्रम से सूचीबद्ध अवगत किया। 

इस अवसर पर विद्यालय चेयरमेन सैयद जा़वेद अली, श्री ध्रुव कुमार तिवारी, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञानसिंह ठाकुर, श्रीमती पायल अली, श्री आदिल अली विद्यालय प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं, अभिभावक गण तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

प्राचार्या महोदया ने कहा कि सभी छात्रों के बौद्धिक, सांस्कृतिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए राष्ट्रीय एकता की भावना सुदृढ़ करते हुए सामाजिक समता के लिए *वसुधैव कुटुम्बकम्* की भावना विकसित करने के उद्देश्य से 'युगांतर 2023' वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है।

धन्यवाद ज्ञापन एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्री रामकृष्ण शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !