मार्टिनेट विद्यालय अलीपुर मे सजेगा ‘‘मार्टिनेट लोक
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा निप्र। प्रत्येक वर्ष की तरह बाल दिवस को इस बार मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल अलीपुर मे नये अन्दाज के साथ मनाया जायेगा। 14 नवम्बर को दीपावली अवकाश होने के कारण 18 नवम्बर 2023 दिन शनिवार को समय प्रातः 10.00 बजे से विद्यालय परिसर मे ही यह बाल मेला सजाया जायेगा, जिसे मार्टिनेट लोक नाम दिया गया है। विद्यालय के संचालक नोशे खान ने सभी से इस मार्टिनेट लोक मे पधारने का निवेदन करते हुये विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लेने के लिये सभी को आमंत्रित किया है। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य विनीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिये किताबी पढ़ाई और ज्ञान के अलावा इस प्रकार की गतिविधिया भी अत्यंत आवश्यक है जो उन्हे जीवन मे सफल होने के लिये एक नया आयाम प्रदान करती है। उन्होंने सभी नगर वासियों से और आष्टा नगर के समस्त विद्यार्थियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे इस मार्टिनेट लोक का अवलोकन करने के लिये पधारे आप सभी आमंत्रित है ताकि विद्यार्थीयों को भी एक नई दिशा मिले और उनका उत्साहवर्धन हो।