आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा- विगत कई वर्षो से गुड़ी पड़वा हिन्दु नववर्ष के उत्सव को आष्टा में प्रारम्भ करने वाले प्रभुप्रेमी संघ के कार्यक्रम में 9 अप्रेल को पद्मश्री पुरूस्कार प्राप्त भजन गायक कालुराम बामनिया मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर अपनी संगीत मण्डली के साथ भजनो की प्रस्तुति देंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय प्रभुप्रेमी संघ ने कहा है कि भजन गायक कालुराम बामनिया को इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर उनके भजनो के आधार पर केन्द्रीय सरकार द्वारा पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं। प्रभुप्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, सहसचिव प्रदीप प्रगति ने सभी से आग्रह किया हैं कि हिन्दु नववर्ष के अभिनव कार्यकम में 9 अप्रैल मंगलवार को सुबह 8 बजे मानस भवन आष्टा में अवश्य पधारे।
आष्टा- विगत कई वर्षो से गुड़ी पड़वा हिन्दु नववर्ष के उत्सव को आष्टा में प्रारम्भ करने वाले प्रभुप्रेमी संघ के कार्यक्रम में 9 अप्रेल को पद्मश्री पुरूस्कार प्राप्त भजन गायक कालुराम बामनिया मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर अपनी संगीत मण्डली के साथ भजनो की प्रस्तुति देंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय प्रभुप्रेमी संघ ने कहा है कि भजन गायक कालुराम बामनिया को इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर उनके भजनो के आधार पर केन्द्रीय सरकार द्वारा पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं। प्रभुप्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, सहसचिव प्रदीप प्रगति ने सभी से आग्रह किया हैं कि हिन्दु नववर्ष के अभिनव कार्यकम में 9 अप्रैल मंगलवार को सुबह 8 बजे मानस भवन आष्टा में अवश्य पधारे।